मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी पर उमंग सिंघार का तंज, कहा- ये समय मन की बात करने का नहीं, मन की बात सुनने का है

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, पीएम मोदी को राजनीति करने की बजाए, मजदूरों की बात सुननी चाहिए.

By

Published : May 29, 2020, 3:37 PM IST

Updated : May 29, 2020, 5:08 PM IST

Umang Singhar said that Modi government is doing politics to deviate from issues in dhar
उमंग सिंघार ने कहा मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रहे मोदी सरकार

धार।पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, कोरोना महामारी के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रहे हैं. इस समय सरकार को देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कैसे रोका जाए, उस पर कंट्रोल कैसे किया जाए, इस पर बात होनी चाहिए.

सिंघार ने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण काल में राम मंदिर की बात चला रहे हैं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की बात चला रहे हैं, कभी वे चीन की बात करते हैं. इस समय मजदूरों के विषय पर चर्चा होनी चाहिए, छोटे व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन इन विषयों से ध्यान भटकाने की राजनीति केंद्र सरकार कर रही है.

'मजदूरों की मन की बात सुनो मोदी जी'

पूर्व मंत्री सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा 'मोदी जी, आप के मन की बात देश ने सुनी, इस समय आपको छोटे मजदूरों के मन की बात सुननी चाहिए. उन मजदूरों के मन की बात सुननी चाहिए, जो हजारों किलोमीटर चलकर अपने घर लौट रहे हैं. ये समय मन की बात करने का नहीं, मन की बात सुनने का है. आप अमेरिका, जर्मनी की बात करते है, तुलना करते हैं, वहां कोरोना केस कम हैं और हमारे यहां ज्यादा'.

केंद्र सरकार पर बड़ा हमला

उमंग सिंघार ने कहा कि 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि, अन्य देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों को घर बैठे वेतन का 60 प्रतिशत भुगतान किया है, वहां के छोटे व्यापारियों की भी सरकार ने आर्थिक मदद की है, क्या आपने इस तरह भारत में कोई मदद की है. आप 20 लाख करोड़ किसको देंगे, किसी को नहीं पता, आपने मजदूरों के मन की बात नहीं की, कोरोना संक्रमण की लड़ाई में पूरा देश एक है. ये देश कैसे चलेगा मोदी जी आप को तय करना है'.

Last Updated : May 29, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details