मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अस्पताल से पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने भरी हुंकार, बदनावर की जनता से किया लाइव संवाद

By

Published : Oct 16, 2020, 7:44 AM IST

हॉस्पिटल से पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने भरी हुंकार, बदनावर उपचुनाव में बदनावर की जनता से किया लाइव संवाद..

Umang Singhar, former forest minister
उमंग सिंघार,पूर्व वन मंत्री

धार।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कोरोना संक्रमित होते हुए उपचार के दौरान इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल से जनता से लाइव संवाद किया. बदनावर के ग्राम काछी बड़ौदा और मुरथान में जनता से संवाद किया.

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने जनता से किया संवाद

संवाद के दौरान पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने बदनावर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पर हमला बोलते हुए कहा कि कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था. बदनावर के विधायक की जेब में पैसा कम था, इसीलिए बदनावर के विधायक दत्तीगांव ने कमलनाथ सरकार को पैसों के लिए गिरा दिया.

पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने बदनवार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कमल पटेल के पक्ष में संवाद करते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बदनावर की जनता गद्दार नेताओं को जवाब देगी, बदनावर में कांग्रेस की जीत होगी और,राजा- महाराजाओं की हार होगी. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से जनता कमलनाथ सरकार चाहती है. ये पहला मौका है जब कोई नेता कोरोना संक्रमित होते हुए जनता से संवाद कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details