मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब को लेकर बोले वन मंत्री, कहा- इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा की अवैध शराब परिवहन के खिलाफ सख्ती और कार्रवाई का मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने समर्थन किया है. जिसके बाद शराब माफिया में हड़कंप मच गया है.

अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई के समर्थन में वन मंत्री

By

Published : Sep 1, 2019, 11:19 AM IST

धार। मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार जिले में पूर्ण रूप से शराब बंदी के समर्थन में आए है. 28 अगस्त को जिले के कांग्रेसी विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने शिकायत पर ग्राम लुन्हेरा से अवैध शराब परिवहन कर रहे एक चार पहिया वाहन से 25 पेटी शराब जब्त की. जिसके बाद उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. इसी अवैध शराब को लेकर की गई कार्रवाई वन मंत्री ने समर्थन किया है.

अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई के समर्थन में वन मंत्री

मनावर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ.हीरालाल अलावा उमरबन में लोगों से मिल रहे थे तभी उन्हें लुन्हेरा गांव से अवैध शराब परिवहन की शिकायत मिली. जिसके बाद उन्होंने अवैध शराब परिवहन कर रहे एक चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली. जिसमें 25 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब मिली. विधायक ने अवैध शराब परिवहन की शिकायत आबकारी विभाग के साथ धरमपुरी पुलिस को की. पुलिस ने आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया.

मंत्री उमंग सिंघार के इस बयान के बाद शराब माफिया में हड़कंप मच गया है. मनावर विधायक हीरालाल अलावा ने पहले ही अवैध शराब परिवहन को लेकर सख्ती दिखाई है और अब मंत्री उमंग सिंघार ने भी उनका समर्थन किया है. अब देखना यह होगा कि मनावर विधायक हीरालाल अलावा और वन मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन के बाद जिले में किस तरह से अवैध शराब का परिवहन करने वाले माफिया सक्रिय रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details