मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार में कपास के नकली बीज जब्त, SDO पर आरोपी से सांठगांठ के आरोप, 24 घंटे बाद भी कोई एक्शन नहीं - dhar news

धार जिले में एक किसान से कपास के नकली बीज पकड़े गए हैं. मामले के 24 घंटे बाद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से लोगों में नाराजगी है. किसान कांग्रेस ने एसडीओ पर आरोपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है.

nakli seeds
नकली बीज पकड़े, कार्रवाई कब

By

Published : Jun 3, 2021, 2:31 PM IST

धार। जिले के मनावर कृषि विभाग के एसडीओ तिलोकचंद छावनियां ने किसान से 305 पैकेट कपास के नकली बीज पकड़े थे. घटना के 24 घंटे बाद भी कार्यवाई नहीं होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है. जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पंवार और कार्यकर्ताओं ने एसडीओ पर किसान से साठगांठ करने के आरोप लगाए हैं.

कपास के नकली बीज बरामद, कार्रवाई कब होगी

नकली बीज बरामद, कार्रवाई कब

धार के मनावर कृषि विभाग के SDO तिलोकचंद छावनियां ने कलवानी गांव के किसान के घर से 4G कपास के 305 पैकेट नकली बीज पकड़े थे. 24 घंटे पहले ये कार्रवाई हुई थी. लेकिन किसान के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया है. जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पंवार और कार्यकर्ता कृषि विभाग पहुंचे. जहां SDO की प्राइवेट गाड़ी में 305 पैकेट 4G कपास के नकली बीज मिले.

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों से धोखा

राजेश पंवार ने SDO से एक्शन लेने के बारे में पूछा, लेकिन अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया. पंवार ने SDO पर आरोपी से पैसे लेकर मामला दबाने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details