मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- 'मैंने नहीं ली कांग्रेस की सदस्यता' - Congress leader

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने अपने बयान से सभी को चौकां दिया है उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा मैं कांग्रेस का विधायक हूं कि लेकिन मैंने अभी कर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता नहीं ली है.

धार

By

Published : May 16, 2019, 6:52 PM IST

धार। कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बेशक कांग्रेस पार्टी के टिकट से विधायक बना हूं, लेकिन मैंने अभी तक कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. जयस संरक्षक हीरालाल अलावा का बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन हुआ है.

कांग्रेस सदस्यता पर बोलेते डॉ हीरालाल अलावा

जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का विधायक हूं, लेकिन मैंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता नहीं ली है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी ओर से सारी बात साफ कर दी है. हमारा संगठन मेरे लिए सर्वोपरि है और रहेगा. हम जयस की मजबूती के लिए आगे काम करते रहेंगे.

हीरालाल अलावा ने कहा कि सदस्यता के मामले को उलझाने की जरूरत नहीं है. मेरी पहचान तो जयस के कारण बनी है. हम अपने संगठन के लिए काम करते रहेंगे. हम कांग्रेस के सहयोगी थे और रहेंगे.

इधर हीरालाल की सदस्यता पर बोलते हुए कांग्रेस नेता मुजीब कुरैशी ने प्रेस वार्ता में कहा कि जब उन्हें कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया, तब अलावा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details