मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी का विवादित बयान, 'मैं कलम और बंदूक दोनों के दम पर लोगों की मदद कर सकता हूं' - धार

धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार के जनसम्पर्क करने के दौरान का एक विवादित वीडियो सामने आया है. विवादित वीडियो पर कांग्रेस नेता हरदेव सिंह जाट ने कहा कि दरबार जनता में भय फैलाना चाहते हैं.

बीजेपी प्रत्याशी का विवादित वीडियो

By

Published : May 4, 2019, 2:39 PM IST

धार। 19 मई को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है. धार-महू लोकसभा सीट पर भी 19 मई को वोट डाले जाएंगे. इसे लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है, लेकिन इस दौरान प्रत्याशी विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे. इसी कड़ी में धार-महू लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार छतर सिंह दरबार के जनसम्पर्क करने के दौरान का एक विवादित वीडियो सामने आया है.

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी छतरसिंह दरबार धार जिले के मनावर के ग्राम करोली में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आम लोगों के बीच एक विवादित बयान दिया है. वीडियो में वे यह बोलते दिखाई दे रहे हैं कि वे स्वाभीमानी आदमी है, और वे कलम और बंदूक की नोंक से मदद करना जानते हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार छतरसिंह दरबार के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है.

बीजेपी प्रत्याशी का विवादित वीडियो

धार महू लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी दरबार की बिगड़े बोल पर कांग्रेस नेता हरदेव सिंह जाट ने कहा कि दरबार पहले से ही धारा-302 के अपराधी हैं. उन्होंने कहा कि वे आपराधिक भाषा का इस्तेमाल कर जनता में भय फैलाना चाहते हैं. वे अपराधी प्रवृति के हैं. वे हार की कगार पर हैं, इसलिए इस तरह की दादागिरी और गुंडागर्दी वाले बयान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details