धार। जिले के टांडा थाना इलाके के बाकी गांव में एक खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खेत सुजीत नाम के ग्रामीण का है. उसने शव को देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी.
खेत में मिला अज्ञात युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
धार के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. बॉडी पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं, जिसे देखकर ये हत्या का मामला नजर आ रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
खेत में मिला अज्ञात युवक का शव
खबर मिलने पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा के सरकारी अस्पताल भेज दिया.
बता दें कि मृतक युवक की पहचान टांडा थाना अंतर्गत ग्राम घोर निवासी रमेश के रूप में की गई है, जो इंदौर से 2 दिन पहले अपने घर जाने के लिए निकला था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और इस घटना की जांच कर रही है.
Last Updated : Jan 22, 2020, 12:25 PM IST