धार। मनावर थाना इलाके में डकैतों ने बंदूक की नोक पर दो घरों को निशाना बनाया. डकैतों ने किराना दुकान के दंपति को बंधक बना लिया और सोने-चांदी के गहनों और 39 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए.
धार के मनावर थाना अंतर्गत 6 किलोमीटर दूर ग्राम मुराड में बीती रात 20 से 25 डकैत किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. बंदूक की नोक पर डकैतों ने दंपति के घर से करीब 1 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 39 हजार कैश लेकर फरार हो गए.
धार: 2 घरों में डकैती, 20-25 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम - धार
धार में 20-25 डकैतों ने दो घरों में डकैती कर ली. करीब लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 39 हजार कैश की डकैती की गई है. डकैतों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की.
दो घरों में हुई लूट
वहीं आरोपियों ने बंधक दंपति के शोर मचाने पर उनकी पिटाई भी कर दी. बचाव में आए ग्रामीणों को फायरिंग कर आरोपियों ने डराकर भगा दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस करीब 1 घंटे की देरी से पहुंची. तब तक डकैत भाग चुके थे. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.