धार। जिले के पीथमपुर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी आईसर मोटर्स में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. ऑटोमोबाइल की सबसे बड़ी कंपनी आईसर मोटर्स में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलते जा रहे हैं, इससे पहले भी कई मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं कंपनी के एडमिन एचआर मिलन मोगदे ने बताया कि 5 संक्रमित पाए गए हैं लेकिन इनके अलावा भी इंजन स्टोर में दो व्यक्ति मिले हैं.
पीथमपुर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी आईसर मोटर्स में मिले कोरोना मरीज - कारखाना प्रबंधक मोहित गुप्ता
पीथमपुर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी आईसर मोटर्स में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कंपनी प्रबंधन के हिसाब से कुल 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कंपनी प्रबंधन की माने तो 5 संक्रमितों के अलावा 2 और कोरोना संक्रमित घर से मिले हैं. टोटल आंकड़ा 7 पहुंच गया है. मिलिंद मोगदे ने बताया की वह पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं और घर से काम करवा रहे हैं जो लोग पॉजिटिव निकले हैं वह घर पर ही थे.
कारखाना प्रबंधक मोहित गुप्ता ने बताया कि हम प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार करते हैं, जिसमें श्रमिकों का टेंपरेचर और आगे पीछे का पूरा ब्यौरा लिखा जाता है. वहीं आईसर कंपनी में काफी लापरवाही भी नजर आ रही है. क्योंकि सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा और कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. केवल थर्मल स्कैनिंग करके ही कंपनी के अंदर लिया जा रहा है.