धार। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए, जिसके खिलाफ धार जिले के बदनावर बस स्टैण्ड पर कांग्रेसियों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चीन द्वारा भारतीय सेना पर किए गए हमले की निंदा भी की और सभी ने शहीद जवानों को श्रदांजलि दी.
कांग्रेसियों ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, शहीदों को दी श्रदांजलि - चीन के खिलाफ प्रदर्शन
बदनावर में कांग्रेसियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ नारेबाज की.
चीन के खिलाफ प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन अपनी हरकत से बाज आए. चीन के सामान का पूरे भारत से बहिष्कार किया जाना चाहिए. इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष जीपी सिंह राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.