धार। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ड्यूटी पर है, धार जिले के धामनोद में छोटे-छोटे बच्चों ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स को प्रशंसा पत्र भेंट की.
कोरोना वॉरियर्स को बच्चों ने भेंट किया प्रशंसा पत्र, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच छोटे-छोटे बच्चों ने पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर उनका अभिनंनदन किया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
बच्चों ने भेट किया प्रशंसा पत्र
प्रशंसा पत्र देकर उनका अभिनंदन किया. बच्चों ने अपने हाथों से बने इस पत्र को जब दिया, तो लोगों ने बच्चों की सराहना की. इस दौरान वैश्विक महामारी को भगाने के लिए बच्चों ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.