धार। धार जिले की बदनावर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मतदान किया. बदनावर विधानसभा सीट पर पहली बार उपचुनाव हो रहे हैं, यहां पर भाजपा की ओर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, तो वहीं कांग्रेस की ओर से कमल सिंह पटेल प्रत्याशी हैं. दोनों के बीच में यहां पर कांटे की टक्कर है. बदनावर विधानसभा सीट पर सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोगों यहां बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.
बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया मतदान, बदनावर विधानसभा से हैं बीजेपी उम्मीदवार - by election
धार जिले की बदनावर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मतदान किया. दत्तीगांव ने भैसोला मतदान केंद्र पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह है.
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
बीजेपी प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भैसोला मतदान केंद्र पर मतदान किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि, मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह है. उनका कहना है कि, बदनावर की प्रगति और उन्नति के लिए बदनावर के मतदाता मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, बदनावर में भाजपा कितनी बड़ी जीत होगी. यह तो बदनावर का मतदाता ही तय करेंगे.