धार:सादलपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिजुर में देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिजुर निवासी प्रेमदास बैरागी और राधेश्याम शाम को खेत पर थे. जहां आकाशीय बिजली गिरने से दोनों घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए ले जाया गया.
प्रेम दास बैरागी की मौत
वहीं प्रेम दास बैरागी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राधेश्याम घायल हो गए. घायल का उपचार किया जा रहा है.