मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 85 ट्रॉली अवैध रेत जब्त - Illegal sand mining in Dhar

धार के कोठड़ा गांव में नायब तहसीलदार विजय तलवारे ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की रेत से भरी 85 ट्रॉली जब्त की. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम दिव्या पटेल को भेजा.

85 trolley illegal sand seized worth millions
लाखों रुपए की 85 ट्रॉली अवैध रेत जब्त

By

Published : May 18, 2020, 5:16 PM IST

धार। जिले के मनावर तहसील के गांव कोठड़ा में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने लाखों रुपए की 85 ट्रॉली रेत जब्त की है. अचानक हुई कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया.

बता दें कि जिले के मनावर-धर्मपुरी क्षेत्र में अक्सर नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन होता है. सूचना पाकर जिला प्रशासन के अफसर उन पर कार्रवाई करते हैं और उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की जाती हैं. हर बार की तरह इस बार भी क्षेत्र के कोठड़ा गांव में माफियाओं द्वारा नर्मदा से नाव के माध्यम से अवैध रेत निकालकर घरों और खलिहानों में भंडारण कर रखा जा रहा था.

लाखों रुपए की 85 ट्रॉली अवैध रेत जब्त

मनावर राजस्व प्रशासन के नायब तहसीलदार विजय तलवारे ने लाखों रुपए की अवैध रेत सहित 85 ट्रॉली जब्त की. अब एडीएम दिव्या पटेल ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details