धार। जिले के मनावर तहसील के गांव कोठड़ा में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने लाखों रुपए की 85 ट्रॉली रेत जब्त की है. अचानक हुई कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया.
रेत माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 85 ट्रॉली अवैध रेत जब्त - Illegal sand mining in Dhar
धार के कोठड़ा गांव में नायब तहसीलदार विजय तलवारे ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की रेत से भरी 85 ट्रॉली जब्त की. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम दिव्या पटेल को भेजा.
बता दें कि जिले के मनावर-धर्मपुरी क्षेत्र में अक्सर नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन होता है. सूचना पाकर जिला प्रशासन के अफसर उन पर कार्रवाई करते हैं और उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की जाती हैं. हर बार की तरह इस बार भी क्षेत्र के कोठड़ा गांव में माफियाओं द्वारा नर्मदा से नाव के माध्यम से अवैध रेत निकालकर घरों और खलिहानों में भंडारण कर रखा जा रहा था.
मनावर राजस्व प्रशासन के नायब तहसीलदार विजय तलवारे ने लाखों रुपए की अवैध रेत सहित 85 ट्रॉली जब्त की. अब एडीएम दिव्या पटेल ने जांच शुरू कर दी है.