धार। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने की 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 पुरुष और 1 महिला है, ये सभी धार जिले के धामनोद के रहने वाले हैं.
इन लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अब संक्रमित केसों की संख्या 140 हो चुकी है, जिनमें से 124 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं जिले में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 3 मामले कूक्षी के और 1-1 मामला धार और मनावर का है.