मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

26 संदिग्ध व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, नौ हुए ठीक, एक्टिव मामले 133

धार जिले में 26 संदिग्ध व्यक्तियो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बीते रोज शुक्रवार को नौ मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर घर वापस लौटे हैं, जिले में अब एक्टिव केसों कि संख्या 133 हो गई है.

26 suspects found infected with corona virus in Dhar
26 संदिग्ध व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित

By

Published : Nov 14, 2020, 4:12 AM IST

धार। कोरोना वायरस का संक्रमण धार जिले में धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है, अब 26 संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं नौ मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 133 हो चुकी है.

12 नवंबर तक धार में 53,223 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 49,415 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं जिले में 2,954 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 2,770 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, वहीं जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों कि संख्या 133 हो चुकी है, जिनमें से 12 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 21 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं 100 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटरों में किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में शुक्रवार को 707 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,82,045 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3076 हो गया है. आज 833 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,70,093 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8876 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details