धार। कोरोना वायरस का संक्रमण धार जिले में धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है, अब 26 संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं नौ मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 133 हो चुकी है.
12 नवंबर तक धार में 53,223 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 49,415 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, वहीं जिले में 2,954 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 2,770 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, वहीं जिले में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों कि संख्या 133 हो चुकी है, जिनमें से 12 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 21 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, वहीं 100 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटरों में किया जा रहा है.