मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, एसडीएम ने आर्थिक मदद का दिया आश्वसन

बदनावर थाना क्षेत्र के मुलथान गांव के एक तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Jun 28, 2019, 10:02 PM IST

धार। बदनावर थाना क्षेत्र के मुलथान गांव के एक तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. तालाब के पास गये दूसरे बच्चों ने लाश देखकर घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद शव तालाब से बाहर निकालकर बदनावर सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, मुलथान गांव से कुछ दूर स्थित बस्ती में रहने वाले दो बच्चे खेलते-खेलते तालाब में पहुंच गए. जहां डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. दूसरे बच्चों ने शव तालाब में देख परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए और सरकारी अस्पताल बदनावर ले जाया गया.

मृतक बच्चों के नाम अंशु 5 साल और विष्णु 3 साल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृत बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए एसडीएम नेहा साहू ने पटवारी को भेजकर पंचनामा बनाकर प्रतिवेदन बनाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details