मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदारपुर क्वारंटाइन सेंटर से 18 लोगों की छुट्टी, डॉक्टरों ने फूल देकर किया रवाना - धार में कोरोना

सरदारपुर कोविड केयर सेंटर से आज 18 लोगों को घर भेज दिया गया है. ये सभी कोरोना मरीजों के संपर्क में आए थे, 11 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद सभी को गुलाब का फूल देकर घर रवाना किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

dhar
धार

By

Published : Aug 7, 2020, 3:52 PM IST

धार। सरदारपुर क्वारंटाइन सेंटर से आज 24 लोगों की छुट्टी कर दी गई है. ये सभी लोग पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्हें 11 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी का चेकअप किया गया और अब उनमें किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं हैं.

लिहाजा सभी को गुलाब का फूल देकर घर रवाना किया गया. इस दौरान सभी ने डॉक्टरों और कोविड केयर सेंटर की तारीफ भी की है.

सरदारपुर क्वारंटाइन सेंटर से 18 लोगों की छुट्टी

इस मौके पर सरदारपुर एसडीएम विजय राय ने सभी लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया और कोरोना के प्रति दूसरे लोगों को भी जागरुक करने की अपील की. पिछले दिनों अमझेरा में कोरोना ब्लास्ट हुआ था और एक साथ 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन लोगों को आज छुट्टी दी गई है, वो सभी किसी न किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details