धार। मनावर के मान नदी पर बने रपटा में तेज बहाव के कारण अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया,हादसा रपटा पार करते वक्त हुआ.
पुल पार करते समय बहा नाबालिग, पुलिस तलाश में जुटी - तेज बहाव
मनावर के मान नदी पर बने रपटा को पार करते वक्त 14 वर्ष का बालक साइकिल सहित बह गया जिसका पता नहीं चल पाया है.
मनावर थाना क्षेत्र बाकानेर में पुलिस चौकी के सामने से मान नदी पर बनी रपट में तेज बहाव के कारण अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया.
बाकानेर से अजंता मार्ग पर मान नदी पर बनी रपटा पर तेज बहाव के कारण 14 वर्षीय अज्ञात बालक साइकिल सहित बह गया, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता था जिसके कारण वह बालक को नहीं बचा पाया उसने लोगों को आवाज भी लगाई पर कोई मदद के लिए नहीं आया, सूचना मिलने पर 2 घंटे बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची पर अंधेरा हो जाने के कारण बालक का कुछ पता नहीं चला.
लोगों ने बताया कि यह हादसा रपटा के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हुआ, बालक की साइकिल का संतुलन बिगड़ने से यह घटना हुई, वहीं पुलिस और प्रशासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है,अगर रपटा में तेज बहाव है तो निकलने वालो की निगरानी के लिए किसी चौकीदार का होना जरुरी है,क्योंकि इस नदी में हर वर्ष 1 से 2 लोगों की बहने से जान जाती है, पुलिस अब इस मामलें की जांच कर बालक को ढूंढ रही है.