मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में युवक को उतारा मौत के घाट, जादू टोने का लगाया आरोप - जादू टोने

देवास के खल गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, इस दौरान गंभीर चोट लगने से एक शख्स की मौत हो गई.

Youth killed in Dewas due to old enmity
पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

By

Published : Apr 28, 2020, 1:20 PM IST


देवास l जिले के खल गांव में दो आदिवासी परिवारों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. एक परिवार ने दूसरे परिवार के मोहनलाल पर प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रुप से जख्मी शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खातेगांव सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम खल में आदिवासी परिवारों में विवाद का मामला सामने आया है. मृतक मोहनलाल के पुत्र जितेंद्र ने पुलिस थाना खातेगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि रात को 9 बजे के करीब लखनलाल कोरकू का पुत्र गणेश, हरिप्रसाद उनको गंदी- गंदी गालियां दे रहे थे. मोहनलाल ने जब उनसे गाली देने से मना किया तो, वहां सभी ने एक साथ मिलकर मोहनलाल को डंडे से मारा, जिसके बाद वो लहूलुहान हो गए. विवाद कि सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे. मोहनलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में देवास रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक लखन के बेटे राहुल की बीमारी से कुछ दिन पहले ही मौत हो गई. लखन अपने बेटे की मौत के लिए मोहनलाल को जिम्मेदार ठहरा रहा था, साथ ही उसका आरोप है कि जादू-टोने की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है, इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में तनाव चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details