देवास।जिले के कन्नौद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Gone Viral On Social Media) हो रहा है. वीडियो में एक युवक को कुछ लोगों ने खंभे के सहारे रस्सी से बांध रखा हैं और बेरहमी से उसकी बेल्ट से पिटाई (Man Beaten in Dewas) कर रहें हैं. सूचना मिलने पर कन्नौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का वीडियो बनाने के साथ ही घायल को अस्पताल (Dewas District Hospital) में भर्ती करवाया, लेकिन तीन दिन बाद युवक का शव एक पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला.
चोरी के शक में की मारपीट
दअरसल, 28 अगस्त की रात को पेशे से ड्राइवर 35 वर्षीय मनीराम निवासी ग्राम बंजारी जिला इंदौर (Indore) कन्नौद थानांतर्गत ग्राम मालजीपूरा में शराब पीने के लिए रुका था. तभी चोरी के शक में छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटे अजय, राजेश व जयप्रकाश ने एक खंभे से मनीराम को बांधकर उसकी पिटाई की. कई घंटों तक आरोपियों ने उसे बंधी बनाए रखा. सूचना मिलने पर कन्नौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
तीन दिन बाद पुलिया के नीचे मिला शव
घटना में नया मोड़ तब आ गया जब तीन दिन बाद 1 सितंबर को मनीराम का शव संदिग्ध अवस्था में पुलिया (Dead Body Found in Dewas) के नीचे मिला. यहीं नहीं इसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर मनीराम के साथ हुई मारपीट के वीडियो भी जमकर वायरल होने लगा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सितंबर को मारपीट करने वाले छगनलाल मीणा व उसके तीन बेटों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हो रहे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब कन्नौद थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, कि जब मनीराम के साथ 28 अगस्त की रात को बेरहमी से मारपीट हुई थी उसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज क्यों नहीं किया. साथ ही जब वह पुलिस कस्टडी (Police Custody) में था तो अस्पताल से गायब कैसे हो गया और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई.