देवास। सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मलबे में धसने से एक मजदूर की मौत हो गई है. वही हादसे में 2 मजदूर भी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने बताया कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है, जिसके बाद नगर निगम सिविल सिटी इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है.
सीवरेज लाइन खुदाई के दौरान मजदूर की मौत, सिविल सिटी इंजीनियर निलंबित
देवास में सीवरेज लाइन की खुदाई के दौरान मलबे में धसने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं अन्य दो मजदूर घायल हो गए हैं.
सीवरेज लाइन खुदाई में लापरवाही से मजदूर की गई जान
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए सात सदस्यों की एक समिति बनाई गई है जो इसकी जांच करेगी. वहीं उन्होंने 10 दिन के अंदर जांच के आधार पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
मृतक के परिवार को मुआवजा राशी देने के सवाल पर आयुक्त ने कहा कि एसडीएम से सहायता राशि के लिए बात की जाएगी.