मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस वाले का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, वाहन चालकों से कर रहा था अवैध वसूली

पुलिसकर्मी का अवैध वसूली करते एक वीडियो वायरल हुआ है, टोककला इलाके के चिड़ावत नोडल प्वाइंट का बताया गया है, मामला सामने आने के बाद पुलिस के आलाअधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.

अवैध वसूली करता पुलिसकर्मी

By

Published : Mar 29, 2019, 3:11 PM IST

देवास। जिले में एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अवैध वसूली करता दिख रहा है. ये वीडियो टोककला इलाके के चिड़ावत नोडल प्वाइंट का बताया जा रहा है. ये वीडियो दस दिन पुराना बताया जा रहा है.

अवैध वसूली करता पुलिसकर्मी

रिश्वत मांगने वाला पुलिसकर्मी डायल हंड्रेड के साथ टोककला से चिड़ावत नोडल प्वॉइंट के पास अवैध वसूली कर रहा था. जब उसका वीडियो बनाया गया तो वह डायल हंड्रेड में बैठकर वहां से रवाना हो गया. इस बारे में जब पुलिसकर्मी से बात करनी चाही तो वह कैमरे के सामने नहीं आया.

जब इस मामले की जानकारी कलाचौकी प्रभारी को दी गयी, जिस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा तो दिया, लेकिन हुआ कुछ नहीं. अब एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने इस मामले में जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details