देवास। एक ओर प्रदेश में कोविड महामारी का कहर बरकरार है, जिसका ग्रामीणों के जनजीवन पर बहुत बुरा असर हुआ है. बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से हर कोई निजात पाना चाहता है. स्वास्थ विभाग भी कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. फिर भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में कोई खास कमी नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में लोगों का विश्वास और आखिरी विकल्प भगवान ही है.
आस्था से भागेगा कोरोना! संक्रमण को भगाने के लिए ग्रामीणों का चलित हवन-पूजन - Villagers worshiped to drive
Intro:कोरोनावायरस को भगाने के लिए टोने-टोटके का दौर जारी, ग्रामीणों ने किया चलित हवन-पूजनजिले की कन्नौद तहसील के ग्राम भिलाई में ग्रामीणों ने मंदिर के पुजारी के मार्गदर्शन में चलित हवन-पूजन कर ग्राम भ्रमण किया
'जलदान' : सूखी नहर में पानी डालकर फसलों को दे रहे हैं जीवन दान, 'टेल टू हेड' नाम से निभा रहे भाईचारा
ऐसा ही एक मामला कन्नौद तहसील के ग्राम भिलाई में सामने आया है. जहां कोरोना वायरस को भगाने के लिए ग्रामीणों ने चलित हवन किया. इसमें बाल्टी के भीतर हवन की सामग्री रखकर ग्राम की सभी गलियों में भ्रमण कर कोरोना वायरस को भगाने का प्रयास किया. गांव के पुजारी मुरली शर्मा ने बताया कि ग्राम भिलाई के श्रीराम भक्त मंडल के सदस्यों सहयोग और हनुमान मंदिर के पुजारी प्रहलाद वैष्णव के मार्गदर्शन में ग्राम भिलाई के हनुमान मंदिर में महाआरती कर हवन किया. उसके बाद हवन सामग्री को बाल्टी के अंदर रखकर हवन करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया. ताकि कोविड गांव से भाग जाये. ग्रामीणों को जल्दी ही इससे छुटकारा मिले और सभी ग्रामवासी का पहले की तरह सामान्य जनजीवन हो. चलित हवन के दौरान ग्रामीणों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया.