देवास। प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. एक ऐसा ही मामला देवास जिले के हाटपिपल्या में देखने को मिला, जहां ग्रामीण उफनते नाले को पार कर एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गये.
प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए उफनते नाले से टकरा गये ग्रामीण, तब बची जान
देवास के हाटपिपल्या के देहरिया गांव में कुछ ग्रामीण एक उफनते नाले को पार करते हुए एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गये.
लगातार भारी बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. देहरिया गांव की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सूझबूझ और बहादुरी से गर्भवती महिला की जान बची. एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के सभी रास्ते बंद थे. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की समझदारी से गर्भवती महिला को नाले में रस्सी के सहारे चारपाई पर नदी पार कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
गर्भवती महिला की दो दिनों से तबियत खराब थी, जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला पाटीदार को इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों के सहयता से तेज बहाव के बावजूद नदी के दोनों किनारों पर रस्सी बांध कर गर्भवती महिला को नाला पार करवाकर अस्पताल पहुंचाया गया.