मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने के लिए उफनते नाले से टकरा गये ग्रामीण, तब बची जान

देवास के हाटपिपल्या के देहरिया गांव में कुछ ग्रामीण एक उफनते नाले को पार करते हुए एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गये.

ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Sep 15, 2019, 6:11 PM IST

देवास। प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. एक ऐसा ही मामला देवास जिले के हाटपिपल्या में देखने को मिला, जहां ग्रामीण उफनते नाले को पार कर एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गये.

उफनते नाले को पार कर ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

लगातार भारी बारिश से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. देहरिया गांव की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सूझबूझ और बहादुरी से गर्भवती महिला की जान बची. एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के सभी रास्ते बंद थे. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की समझदारी से गर्भवती महिला को नाले में रस्सी के सहारे चारपाई पर नदी पार कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

गर्भवती महिला की दो दिनों से तबियत खराब थी, जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला पाटीदार को इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों के सहयता से तेज बहाव के बावजूद नदी के दोनों किनारों पर रस्सी बांध कर गर्भवती महिला को नाला पार करवाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details