मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरा, चालक घायल - dewas

जिले के बागली थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे नदी में गिर गया. जिससे ट्रक में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Truck fell into the river
ट्रक नदी में गिरा

By

Published : Feb 20, 2021, 3:17 PM IST

देवास। जिले के बागली में इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे नदी में गिर गया. जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.

  • मौत की पुलिया !

बागली थाना क्षेत्र के बागली से गुजरने वाले इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधनी से वेस्ट-मटेरियल भरकर इंदौर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर मोखापिपलिया स्थित कालीसिंध नदी कि सिंगल पुलिया से नीचे गिर गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक को तुरंत ग्रामीणों ने बाहर निकाला, जिसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को बागली हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

  • एक महीने में चौथा हादसा

बता दें कि एक महीने में इस पुलिया पर चौथा हादसा हुआ है. इस पुलिया के चौड़ीकरण की मांग ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details