देवास।एमपी में उज्जैन की EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW की टीम ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा लिया है. पटवारी ने जमीन के सौदे के एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी. पटवारी को फरियादी द्वारा कुछ रुपये पहले दी जा चुकी थी. बची हुई रिश्वत की राशि लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.
EOW की टीम ने पटवारी को दबोचा:दरअसल, EOW उज्जैन की टीम ने देवास के पटवारी बाबूलाल पांचाल को उसी के घर 12000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, हाल मुकाम उज्जैन के निवासी शिक्षक ने उज्जैन ईओडब्ल्यू को आवेदन दिया था कि उनकी जमीन के बंटवारे करना है. जिसके लिए पटवारी द्वारा लगातार उनसे 20,000 की मांग की जा रही थी. जिसके चलते फरियादी ने पहली किस्त 8000 रुपए वह दे चुके थे और 12000 रुपए लेकर वह उज्जैन से देवास विकास नगर पहुंचे. पटवारी के घर उन्हें रुपए दिए जिसे रंगे हाथों ने डब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.