मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EOW उज्जैन की टीम ने देवास में की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

EOW की टीम ने शिकायत पर मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा लिया है. पटवारी ने जमीन के सौदे के एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी.

Major action on Patwari in Dewas
देवास में पटवारी पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 27, 2023, 7:27 PM IST

देवास में पटवारी पर बड़ा एक्शन

देवास।एमपी में उज्जैन की EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW की टीम ने मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा लिया है. पटवारी ने जमीन के सौदे के एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी. पटवारी को फरियादी द्वारा कुछ रुपये पहले दी जा चुकी थी. बची हुई रिश्वत की राशि लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

EOW की टीम ने पटवारी को दबोचा:दरअसल, EOW उज्जैन की टीम ने देवास के पटवारी बाबूलाल पांचाल को उसी के घर 12000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, हाल मुकाम उज्जैन के निवासी शिक्षक ने उज्जैन ईओडब्ल्यू को आवेदन दिया था कि उनकी जमीन के बंटवारे करना है. जिसके लिए पटवारी द्वारा लगातार उनसे 20,000 की मांग की जा रही थी. जिसके चलते फरियादी ने पहली किस्त 8000 रुपए वह दे चुके थे और 12000 रुपए लेकर वह उज्जैन से देवास विकास नगर पहुंचे. पटवारी के घर उन्हें रुपए दिए जिसे रंगे हाथों ने डब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई: फरियादी ने बताया कि "मेरी जमीन मिर्जापुर गांव में है उसके बंटवारे करना था जिसके लिए मैंने तहसील में आवेदन किया तो पटवारी ने मुझसे कहा तहसीलदार को बंटवारे के पैसे देने होते हैं." वहीं उज्जैन के EOW DSP जय अकवास ने बताया कि "एक हफ्ता पहले फरियादी ने शिकायत किया था. मंगलवार यानी आज हमने पटवारी को रिश्वत लेत रंगे हाथ पकड़ लिया है. हमने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कई सेक्शन में केस दर्ज किया है. अभी भी विवेचना जारी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details