देवास।कोरोना वारयस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकार और प्रशासन बीमारी के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सुधार कुछ प्रतिशत में ही हो रहा है. हालांकि कोरोना वायरस का असर देवास जिले में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बड़ी तादात में पैर पसारता हुआ नजर जा रहा है. दो और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिससे जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
देवास में 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 32 - Dr. Prasanna Kulkarni
धीरे-धारे बढ़ रहे कोरोना वायरस के बीच देवास से बुरी खबर आई है, जहां 2 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब कुल संख्या 32 हो चुकी है.
2 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
वासुदेव पुरा निवासी काजल और सिविल लाइन क्षेत्र में कुलकर्णी नर्सिंग होम का संचालन करने वाली डॉक्टर प्रसन्ना कुलकर्णी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब तक कुल 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से अब एक्टिव केस 13 हो गए हैं.
मध्य प्रदेश में अब तक 3049 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, तो वहीं अब तक 176 लोगों की एस बीमारी से मौत हो गई है. वहीं देवास में भी दो और कोरोना पेशेंट पाए जाने के बाद कुल संख्या 32 हो गई है.