देवास। शिप्रा नदी पर तैराक दल की ड्यूटी लगाने के मामले में नई बात सामने आई है. जिन होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई, हैरानी की बात ये है कि उन्हें तैरना ही नहीं आता है. बावजूद इसके फिर भी उनकी तैराक दल में ड्यूटी लगा दी गई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें औद्योगिक थाना क्षेत्र के टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछ रहे हैं कि उन्हें तैरना आता है या नहीं.
पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, जिन्हें तैरना नहीं आता उन्हें गोताखोर के रूप में किया तैनात - होमगार्ड
औद्योगिक थाना क्षेत्र शिप्रा नदी के पुल पर जिन जवानों की ड्यूटी लगाई है, उन्हें खुद ही तैरना नहीं आता है, फिर भी उनकी ड्यूटी लगा दी गई. पुलिस विभाग की ये बड़ी लापरवाही इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वायरल वीडियों में दिख रहा है कि टीआई ब्रजेश श्रीवास्तव ने इन पांच होमगार्ड जवानों से पूछ रहें हैं कि, तुम्हें तैरना आता है या नहीं, जिसमें सिर्फ एक होमगार्ड बोलता है कि वो थोड़ा तैरान जानता है, बाकि सभी होमगार्ड मना करते नजर आए. जब इन जवानों को तैरना ही नहीं आता तो यह कैसे दूसरों को बचाएंगे.
मामले को लेकर जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए. पुलिस विभाग का ये गैर जिम्मेदाराना ये रवैया इस बात को उजागर करता है कि पुलिस की ड्यूटी औपचारिकता मात्र बन गई है. क्योंकि जिन जवान होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है जब उन्हे खुद ही तैरना नहीं आता है तो वो दूसरे की जान कैसे बचा पाएंगे.