देवास।जिले में अक्टूबर माह में शहर के विकास नगर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर गहनों से भरा बैग अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही आरोपियो से लूटी गई सामग्री भी बरामद की गई है.
ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - dewas news
देवास में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिसके साथ पुलिस ने लूटी गई सामग्री भी बरामद की है.
चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें की कुछ दिन पहले शुभम सोनी नाम के व्यापारी ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि तीन लोग बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर उनकी दुकान के अंदर से सोने चांदी का बैग उठाकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से चुराया हुआ माल भी बरामद कर लिया है.