देवास। पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को कब अच्छी व्यवस्था मिलेगी ये अभी भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है. एक तरफ तो सरकार चुनाव के समय शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े-बड़े वादे करती हैं, पर जब उन वादों का रियलिटी चैक किया जाता है तब कहानी का पहलू ही बदल जाता है.एक ऐसा ही मामला देवास के हाटपिपल्या के अंदर आने वाला बड़िया मांडू गांव का है. जब ईटीवी भारत ने गांव के शासकीय स्कूल का रियलिटी चैक किया तो सरकार के वादों की हकीकत कुछ और ही सामने आई.
बिना पंखें और फर्नीचर के चल रहा स्कूल
हाटपिपल्या के बड़िया मांडू गांव में 2017 से हाई स्कूल शुरु किया गया था. तब से लेकर आज तक स्कूल पूराने भवन में ही लग रहा है. अगर स्कूल में छात्रों के लिए व्यवस्था की बात की जाए तो उसके भी हाल बेहाल हैं. स्कूल भवन में ना तो पंखें हैं ना ही छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर.
एक साथ बैठ कर पढ़ते है लगभग 55 बच्चे
वहीं 10वी में पढ़ने वाली छात्रा प्रियंका ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई तो ठीक है पर फर्नीचर नहीं होने कि वजह से बैठने में काफी दिक्कत होती है. बिल्डिंग नहीं होने से भी बहुत परेशानी होती है. स्कूल भवन में ज्यादा कमरे नहीं होने की वजह से 50-55 बच्चों को एक साथ बैठना पड़ता है.
बरसात में छत से टपकता है पानी