मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी  मजदूरों को लेकर तमिलनाडु से राजस्थान जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 14 घायल

मजदूरों को लेकर तमिलनाडु से राजस्थान जा रही एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए. यह बस मजदूरों को उनके घर लेकर जा रही थी.

The bus carrying the workers overturned
बस पुलिया से टकराकर पलटी

By

Published : May 13, 2020, 12:04 PM IST

Updated : May 13, 2020, 2:47 PM IST

देवास। लॉकडाउन के लागू होते ही लगातार अलग-अलग राज्यों और जिले में फंसे मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. प्रवासी मजदूरों को लेकर तमिलनाडु (चेन्नई) से राजस्थान (पाली) लेकर जा रही बस पुलिया से जा टकराई, जिसमें बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए. यह घटना इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बागली थाने के अंतर्गत चापडा गांव के पास हुई.

बस पुलिया से टकराकर पलटी

इस बस में कई परिवार यात्रा कर रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए. दरअसल यह मजदूर प्रशासन से अनुमति लेकर प्राइवेट बस से अपने बच्चों के साथ घर की ओर जा रहे थे, तभी रात 3 बजे पुलिया से बस टकरा गई, बस में दो ड्राइवर सहित 18 लोग सवार थे. गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : May 13, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details