मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः विधायक गायत्री राजे को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने पर समर्थकों ने किया विरोध - देवास न्यूज

मंत्रिमंडल में कई विधायकों को स्थान न मिलने के बाद उनके समर्थक अब पार्टी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. देवास में भी बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार के समर्थकों ने उन्हें कैबिनेट में शामिल न किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

Supporters protest over MLA not joining cabinet
विधायक के मंत्रिमंडल में शामिल न होने पर समर्थकों ने किया विरोध

By

Published : Jul 4, 2020, 12:55 AM IST

देवास। प्रदेश में हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट का विस्तार हुआ था, लेकिन कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, जिसके चलते उनक विधायकों के समर्थक पार्टी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे पवार के मंत्री न बनने पर समर्थकों ने स्थानीय सयाजी द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही एबी रोड़ पर लगे बेरिकेट्स भी समर्थकों ने गिरा कर विरोध दर्ज किया.

विधायक के मंत्रिमंडल में शामिल न होने पर समर्थकों ने किया विरोध

विरोध के बीच गायत्री राजे पवार के यहां पहुंचने की चर्चा चल रही थी, लेकिन यहां पर दुर्गेश अग्रवाल और धर्मेंद्र बैस आये जिन्होंने समर्थकों को मनाया. रात को हुआ विरोध प्रदर्शन करीब 45 मिनिट तक चला. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details