देवास। बेमौसम बरसात और ओलों ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बेमौसम हुई बारिश ने लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं. कई मकानों की चादर उड़ गई है तो कई घर मलबे में तब्दील हो गए हैं.
बरसात के साथ जमकर आया आंधी-तूफान, उड़ी छत-गिरे घर - मजार
देवास में मौसम ने ककवट ली है. बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने की वजह से लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो गई हैं. कई मकानों की चादर उड़ गई है तो कई घर जमीनदोज हो गए हैं.
मौसम की करवट से लोग परेशान
कन्नौद के कुसमानिया क्षेत्र में सोमवार को अचानक बारिश शुरू हो गई. बरसात के साथ आंधी-तूफान ने लोगों के लिए फजीहत कर दी. बारिश के कुछ ही देर में ओले भी गिरने लगे.
आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों के कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. मौसम में अचानक आए बदलाव से कई घरों के कवेलू उड़ गए तो कई घर जमींदोज हो गए.