देवास।प्रदेश के पीडब्लयूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा. पिछले दिनों देवास जिले के पिपलरावा में दो पक्षो के विवाद में एक अनुसूचित जाति वर्ग के युवक की मौत के बाद मंत्री जब पिपलरावा पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ फूटा पिपलरावा गांव के लोगों का गुस्सा, जमकर की नारेबाजी
देवास के पिपलरावा में पहुंचे प्रदेश पीडब्लयूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने मंत्री वर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों द्वारा पीडब्लयूडी मंत्री के खिलाफ लगाए नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि गांव के लोग पीड़ित परिवार के पास देर से मिलने पहुंचे, उनके गांव में पहुंचते ही लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. हालांकि मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मृतक युवक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें मदद का भरोसा दिलाया है.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मृतक युवक की पत्नी को नगर परिषद पिपलरावा में नौकरी दिलाए जाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही पीड़ित परिवार को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए का चेक भी सौंपा. लेकिन मंत्री जब गांव पहुंचे तो कुछ देर के लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि स्थानियों लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जब इस मामले में देवास के नवनिर्वाचित सांसद महेंद्र सोलंकी से बात करने की कोशिश की गई तो वे इस मामले में बोलने से बचते नजर आए.