मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग-अलग कार्रवाई में दो आरोपी सहित अवैध शराब जब्त, एक आरोपी फरार

जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के पीछे की ओर सुतार बाखल से 61 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक फरार है. दूसरे मामले में पुलिस ने 25 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

An accused arrested with 25 cases of alcohol
25 पेटी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2020, 1:10 PM IST

देवास। जिले में लगातार पुलिस अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस रही है. इससे पहले भी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने आठ लोगों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की थी. वहीं फिर से जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के पीछे की ओर, सुतार बाखल से अवैध रूप से बिक रही 61 लीटर शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार है.

बता दें कई दिनों से शराब का अवैधधंधा जोरों पर चल रहा है जिसके चलते आज कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जहां आबकारी विभाग कार्यालय के पीछे सुतार बाखल में अवैध शराब बिक रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 61 लीटर अवैध शराब के साथ रमेश पिता पर्वत राव बालगीर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को देख दूसरा आरोपी कालू उर्फ राजू मोदी मौके से फरार हो गया है.

पुलिस ने आरोपी रमेश पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसी तरह से पुलिस ने स्टेशन रोड मस्जिद के पास से 25 पेटी अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details