मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले रेस राजन पहुंचे देवास, दिया ये संदेश

साइकिल से देश भर में भ्रमण करने वाले रेस राजन हाटपिपल्या पहुंचे जहां उन्होंने साइकिल से भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ हित में साइकिल चलाने का निर्देश दिया.

By

Published : May 21, 2019, 9:33 PM IST

रेस राजन

देवास। साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकले रेस राजन देवास के हाटपिपल्या पहुंचे, जहां उन्होंने साइकिल का सफर करने का संदेश देते हुए कहा कि पेट्रोल पर खर्च कम करे और अपनी सेहत बनाएं. राजन अब तक 16 प्रदेश का सफर साइकिल से तय कर चुके हैं.

रेस राजन

2 अक्टुबर 2017 यानि गांधी जयंती से अपने परिवार से दो सालों से दूर रहकर अकेले भारत भ्रमण करने वाले रेस राजन एक रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं. जो इंसान मन में ठान लेता है तो वह हिमालय भी पार कर लेता है. इस साल के 30 सितंबर तक वे बाकी बचे राज्य घूमकर अपने घर पहुंचेंगे.

वे जहां भी जाते है आम लोगों को मैसेज देते हैं कि साईकिल का सफर करें और पेट्रोल पर खर्च कम करें, अपनी सेहत बनाए. उन्होंने कहा कि कम से कम डेली साइकिल से स्कूल मार्केट में खरीदी जैसे कई काम करते हुए अगर 10 किलोमीटर रोज साइकल चलाई जाए तो इंसान कई बिमारियों से दूर रह सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details