देवास। अयोध्या में आज श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हाटपिपल्या में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया. बता दें कि बुधवार को राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया गया. जिसका लाइव प्रसारण स्थानीय देवगढ़ चौराहे पर बड़ी स्क्रीनिंग पर दिखाया गया. साथ ही पूजा अर्चना भी की गई. वहीं भूमिपूजन के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी.
हाटपिपल्या में बड़ी स्क्रीन पर देखा गया श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम, कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल - hatpiplya
देवास जिले के हाटपिपल्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को बड़ी स्क्रीन पर लाइव देखा गया. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि सहित नागरिक उपस्थित रहे.
हाटपिपल्या में बड़ी स्क्रीन पर देखा गया श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम
दरअसल बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया गया. जिसके चलते पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल है. बुधवार को करोड़ों भारतीय लोगों का सपना पूरा हुआ, जिसका 500 सालों से हर भारतीय इंतजार कर रहा था. इसी बेहतरीन पल को लाइव दिखाने के उद्देश्य से शहर में राम मंदिर भूमिपूजन का लाइव प्रसारण किया गया. लाइव प्रसारण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तवर, पूर्व मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.