देवास। जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ विकास नगर चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसाते और गुंडागर्दी करते नजर आए.
जीतू पटवारी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने बरसाए पत्थर
देवास जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ विकास नगर चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसाते और गुण्डागर्दी करते नजर आए.
बता दें कि कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी देवास जिले के प्रभारी मंत्री हैं, जिनकी नीतियों को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला था. जिसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता जीतू पटवारी के समर्थन में उतरे और ये भी भूल गए कि किसी के खिलाफ आंदोलन करना तो हमारे देश के संविधान की खूबसूरती है.
बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थर बरसाए, जो बेहद निंदनीय है. सरकार और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस तरह से तानाशाही करेंगे तो ये बहुत ही निंदनीय है.