देवास।कोरोना की दूसरी लहर देश के लिए एक खौफनाक मंजर लेकर आई है. सेकेंड वेव में केस दोगुनी तेजी से बढ़े, तो वहीं डेथ रेट भी तीव्रता से ऊपर जा रहा है. देवास में भी अब स्थिति खराब होती जा रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है. लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर ना निकने की समझाइश दी जा रही है, तो वहीं प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करा रहा है. लेकिन लोग तब भी मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद धड़ल्ले से नहींं मानने वालों के चालान काटे जा रहे हैं.
प्रशासन की छूट का गलत फायदा
देवास में जिला प्रशासन ने सुबह 7 से 10 बजे तक की छूट दे रखी है, जिस दौरान सभी दुकानें खोली जा सकती हैं. लिहाजा सुबह 7 बजे से ही बाजार में भीड़ हो जाती है. लेकिन इस भीड़ में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कोई काम नहीं, फिर भी वह अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं. हालांकि 10 बजे के बाद प्रशासनिक अमला पूरा बाजार बंद करा देता है. लेकिन इसके बाद भी लोगों की घमना फिरना जारी रहता है.