देवास। सोनकच्छ स्थित सरकारी गर्ल्स हॉस्टल से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. युवक से जब सवाल-जवाब किया गया तो वह किसलिए यहां आया था और क्या कर रहा था, इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
देवास: गर्ल्स कॉलेज में मिला संदिग्ध युवक, वार्डन बोली मेरा दोस्त है, FIR दर्ज - पुलिस
सोनकच्छ के सरकारी गर्ल्स हॉस्टल से युवक को हिरासत में लिया गया है. अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. युवक वहां क्या कर रहा था ये सवाल पूछने पर वह जवाब नहीं दे पाया था.
युवक उस वक्त पकड़ में आया जब एसडीएम अंकिता जैन छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं. उन्हें सूचना मिली थी कि हॉस्टल में किसी युवक का आना-जाना है. जब एसडीएम मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां एक बाइक दिखी, जिसके बाद उन्होंने अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल की तलाशी ली.
बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान हॉस्टल की वार्डन ने पहले तो युवक के होने से इनकार किया, लेकिन एसडीएम ने जब सख्त लहजे में पूछा तो वार्डन ने युवक को अपना दोस्त बताया. बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आशीष नामक ये युवक आष्टा का करने वाला बताया गया है.