मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM से पहले अज्ञात शख्स ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप - CM से पहले एक शख्स ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

देवास में अनावरण का इंतजार कर रही पूर्व पीएम अटल जी की एक प्रतिमा का एक शख्स ने अनावरण कर दिया. युवक ने प्रतिमा से कपड़ा हटाकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया. इस प्रतिमा का सीएम शिवराज सिंह चौहान अनावरण करने वाले हैं.

CM से पहले अज्ञात शख्स ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण
CM से पहले अज्ञात शख्स ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Oct 14, 2021, 7:55 PM IST

देवास। शहर के बालगढ़ चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पिछले 8 महीनों से अनावरण के इंतजार में ढंकी हुई थी. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज को इस प्रतिमा का अनावरण करना था लेकिन उससे पहले ही एक व्यक्ति ने अटल जी की प्रतिमा से कपड़ा हटाकर माल्यार्पण कर दिया. जानकारी लगते ही बीजेपी के कार्यकर्ता और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए.

CM से पहले अज्ञात शख्स ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फिर ढंकी प्रतिमा

मौके पर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और निगम के कर्मचारियों ने अटल जी की प्रतिमा पर फिर से कपड़ा ढंक दिया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इसे ओछी मानसिकता का काम बताया है. लंबे समय से लगी अटल जी की प्रतिमा का अनावरण नहीं होने पर कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी भी बीजेपी पर तंज कर चुके थे. इस बीच एक व्यक्ति ने अटल जी की प्रतिमा से कपड़ा हटाकर माल्यार्पण कर दिया.

इंदौर की कंपनी ने लगा दिया करोड़ों का चूना, नकली Petrol-Diesel का काला कारोबार

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता अर्जुन चौधरी ने आरोप लगाया कि " 20 से 22 अक्टूबर के आसपास इस प्रतिमा का अनावरण किया जाना है. उससे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक शख्स को शराब पिलाकर ये काम करवाया है. हमारे पास कपड़ा हटाने वाले शख्स का नाम आ गया है. हम प्रशासन से आरोपी पर कार्रवाई की मांग करेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details