देवास। जिले में गहराते जल सकंट ने लोगों को कानून अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर कर दिया है. देवास जिले के खातेगांव के ग्रामीण एक एक बूंद के लिए मोहताज हो गए है. पानी के लिए लोगों का गुस्सा इस कदर हावी हो गया है कि उन्होंने पार्षद से झूमाझपटी करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने चक्काजाम कर किया विरोध प्रदर्शन - protest
देवास के खातेगांव में भीषण गर्मी और बारिश में हो रही देरी के चलते जल संकट गहराता जा रहा है. प्रशासन के लिये भी जनता की जल आपूर्ति करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
पार्षद रघुवीर पंवार ने बताया कि मैं खुद अपने वार्ड में दिनभर टैंकर से पानी का वितरण करवाता हूं. दोपहर 2 बजे के आसपास मैं डाक बंगले के पीछे विकास पंवार के साथ टैंकर लेकर पानी वितरण करने गया था, उसी समय रितेश सोलंकी ने मुझसे कहा की पहले मेरी तीन टंकियों में पानी भरों, मैंने उससे कहा कि मैं एक व्यक्ति को इतना पानी नहीं दे सकता, इसी बात पर रितेश सोलंकी, उसकी मां कौशल्या बाई और अन्य लोगों ने मेरे साथ झूमाझटकी कर दी और मुझे अपशब्द कहे. मामले को बढ़ता देख मोहल्ले के लोगों ने बीच बचाव किया.
⦁ खातेगांव में भीषण जल संकट
⦁ टैंकर चालक और पार्षद से लोगों ने की झूमाझपटी
⦁ मारपीट के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
⦁ पानी के लिए लोगों ने किया चक्काजाम
⦁ पानी के लिए सड़क पर किया धरना प्रदर्शन