देवास। कन्नौद तहसील में बस स्टैंड के पास मेसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी के पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. कंपनी पर लीज का लाखों रुपए बकाया होने के चलते ये फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी पर करीब 97 लाख रुपए बकाया होने के बावजूद मालिक के रसूख से पेट्रोल पंप चल रहा था. जिसे कलेक्टर के आदेश के बाद सील कर दिया गया है.
खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप किया सील, संचालक कंपनी पर लाखों का बकाया - dewas news
देवास जिले की कन्नौद तहसील में कलेक्टर के आदेश के बाद मेसर्स आरसी कुंडल एंड कंपनी के पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है.
खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप किया सील
खाद्य विभाग के अधिकारी जेपी यादव ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है. पेट्रोल पंप को सील करके उसके स्टॉक संबंधी जानकारी ली गई है. उच्च अधिकारियों के आदेश तक पेट्रोल पंप सील रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2020, 10:41 AM IST