आगर मालवा| देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस के प्रहलाद टिपानिया को करीब 4 लाख वोटों से मात देकर जीत हासिल की है.
पीएम मोदी के कद का कोई नहीं: महेंद्र सोलंकी - mahendra solanki
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी ने जीत के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधा है.
देवास संसदीय क्षेत्र में आने वाली आगर मालवा विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी ने 51 हजार वोटों से बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की. जीत हासिल करने के बाद महेंद्र सोलंकी सीधे आगर पहुंचे. महेंद्र सोलंकी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की हार पर कहा कि नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के सामने टिकना किसी भी कांग्रेस के नेता के वश की बात नही है. देश के सभी बड़े नेताओं का कद भी मिला लिया जाए तो उनका कद नरेंद्र मोदी के घुटनों तक भी नहीं आ सकता.
भाजपा की जीत पर महेंद्र सोलंकी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत मिला है. यह मोदी की सुनामी है. स्थानीय रेल के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर सोलंकी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि 5 सालों के अंदर आगर में रेलवे की व्यवस्था हो जाए.