मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में लावारिश मिला नवजात शिशु, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - farm in dewas

हाटपिपलिया के बरखेड़ा में एक खेत में नवजात शिशु मिला है, स्थानीय लोगों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद खेत के मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

खेत में नवजात शिशु मिला

By

Published : Sep 4, 2019, 10:20 PM IST

देवास। हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सौमा मार्ग पर एक खेत में नवजात शिशु मिला है, राहगीरों ने शिशु के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने शिशु का चेकअप करने के बाद देवास रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार शिशु पूरी तरह स्वस्थ है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

खेत में नवजात शिशु मिला
हाटपिपलिया थाने के एसआई नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 108 एम्बुलेंस और पुलिस की डायल- 100 को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी, कि उनके खेत पर कोई अज्ञात नवजात शिशु को छोड़कर चला गया है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नवजात शिशु को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे देवास रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details