देवास। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से हर कोई डरा हुआ है. 9 साल की बच्ची समेत कुल पांच कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल 124 कोरोना संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजा गया था, जिनमें कुल पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि दो सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं. तो वहीं 117 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
देवास: 9 वर्ष की बच्ची समेत पांच लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
देवास जिले में 9 वर्ष की एक बच्ची सहित पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही प्रशासन में हलचल मची हुई है. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की कुल 8 हो चुकी है.
पांच की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में पठानकुआं से 55 साल के युवक, अमौना से 28 साल की महिला, अमौना से 9 साल की बच्ची, शान्तिपुरा से 13 वर्ष का बच्चा और क्षिप्रा से 28 साल का युवक शामिल है.
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है, जिसमें से 40 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है. वहीं 8 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. इसके अलावा जिले में 25 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.