मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा के नेमावार घाट पर पानी हुआ साफ, पर्यावरण प्रदूषण भी हुआ कम - नेमावार घाट नर्मदा नदी देवास

देवास जिले के अंतिम छोर पर पुण्य सलिला नर्मदा का जल भी निर्मल हुआ है. नर्मदा नदी पर पिछले 1 माह से भी ज्यादा से लोग लॉकडाउन के चलते स्नान करने नहीं आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान नर्मदा साफ हो गई है.

dewas news
नेमावार घाट

By

Published : May 4, 2020, 5:45 PM IST

देवास। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा अच्छा असर नदियों पर हुआ है. फैक्ट्रियां, कारखाने बंद होने से नदियों में गंदगी नहीं मिल रही जिसे पानी साफ हो रहा है. प्रदेश की जीवनदायनी नर्मदा में भी इस वक्त अच्छा बदलाव नजर आ रहा है. नर्मदा के सभी घाटों पर पानी साफ हो गया है. देवास जिले के नेमावार घाट पर भी भले ही सन्नाटा पसरा है. लेकिन नर्मदा पूरी तरह से साफ है.

नर्मदा के नेमावार घाट पर पानी हुआ साफ

देवास जिले के अंतिम छोर पर पुण्य सलिला नर्मदा का जल भी निर्मल हुआ है. पिछले एक माह से प्रसिद्ध नेमावर घाट पर श्रद्धालुओं का आना पूरी तरह सें बंद है. जिसके मां नर्मदा का रूप निखरा है. जल में शीतलता बढ़ गई है और पानी पूरी तरह से साफ है. हालांकि यह भी एक बड़ी बात है कि शायद इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक माह से नर्मदा पर श्रद्धालु स्नान करने नहीं पहुंच पा रहे हैं.

साफ हो गई नर्मदा नदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details