मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Dewas : मंत्री डॉ.मोहन यादव की घोषणा - खातेगांव शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद सुषमा स्वराज के नाम पर

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने खातेगांव शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद स्व. सुषमा स्वराज के नाम से करने की घोषणा की. मंत्री डॉ.मोहन यादव शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन में प्रवेश कार्यक्रम एवं युवा संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर किया गया. महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत का गायन किया. युवा संवाद कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया. (Khategaon Government College) (College name on Sushma Swaraj) (Higher Education Minister Mohan Yadav)

College name on Sushma Swaraj
खातेगांव शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद स्व. सुषमा स्वराज के नाम पर

By

Published : Nov 4, 2022, 2:08 PM IST

देवास।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत व सम्मान किया. मंत्री ने कार्यक्रम में कुश्ती विजेता छात्राओं का सम्मान भी किया. इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम खातेगांव त्रिलोचन गौड़ आदि उपस्थित रहे. यादव ने कहा कि विद्यार्थियों का जन्म स्कूल से होता है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है. शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर बच्चे अपना भविष्य बनाते हैं. बच्चे स्वामी विवेकानंद के बताए हुए रास्ते पर चलें और अपना भविष्य बनाएं.

खातेगांव शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद स्व. सुषमा स्वराज के नाम पर

पीएससी के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग होगी :मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लाई गई है. अब प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई भी मातृभाषा में होगी, जिनकी पढ़ाई पहले छूट गई अब नई शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खातेगांव महाविद्यालय का नाम पूर्व सांसद स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम से होगा. इस संबंध में प्रस्ताव भेजें. खातेगांव महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति होगी. खातेगांव महाविद्यालय में पीएससी के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग होगी. इसी के साथ अन्य कोर्सों की भी निःशुल्क ट्रेनिंग होगी.

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत उज्जैन में रोजगार के अनेक साधन होंगे उपलब्धः मंत्री

खातेगांव को सरकार ने सौगात दी :खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खातेगांव को ऐसी सौगात दी है जो आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा देगी. खातेगांव महाविद्यालय में 1987 से 2022 तक पुरानी बिल्डिंग में पढ़ाई होती थी. खातेगांव के आसपास के कई गांवों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने यहां आते हैं. वर्ष 2022 में इस महाविद्यालय को नई बिल्डिंग और परिसर मिला है. खातेगांव में 1237 लाख रुपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय खातेगांव का निर्माण किया गया है. इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 27 सितंबर को किया गया. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ग्राम नवाडा में राधा माधव आश्रम नर्मदा तट पर पांच दिवसीय गोपाल महायज्ञ के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. (Khategaon Government College) (College name on Sushma Swaraj) (Higher Education Minister Mohan Yadav)

ABOUT THE AUTHOR

...view details