देवास।पूरे देश में लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच मुस्लिम सुमदाय का पवित्र पर्व रमजान का माह शुरु हो गया है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से मस्जिद में जाने और किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन पर पाबंदी है. लेकिन लोग भी लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही हैं.
लॉकडाउन के बीच शुरू हुआ रमजान का महीना, महामारी के संकट से निजात पाने मांग रहे दुआ
देश भर में लॉकडाउन के बीच रमजान का पावन महीना शुरू हो गया है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग घरों में ही रहकर पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं.
रमजान का महीना हुआ शुरू
ये भी पढ़ें-नरसिंहपुर : कोरोना वायरस के चलते मस्लिम समुदाय ने लिया ये बड़ा फैसला
पवित्र रमजान माह की शुरुआत होते ही मुस्लिम इबादत में मशगुल हो गया है. लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में ही पांचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं. पहले रोजे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन, भाईचारे के साथ ही देश मे आए महामारी के संकट से निजात दिलाने के लिए दुआ मांगी.